राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज

0
40

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शाम राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाक़ात की है. राज्यपाल जुलाई के पहले हफ़्ते में विदेश प्रवास पर जा रहे हैं. बताया गया है कि इस मुलाकात में राज्य हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जब-जब राज्यपाल से मुलाकात करते हैं, तब प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो जाती है. साय मंत्रिमंडल में दो मंत्री की जगह खाली है, लेकिन हरियाणा फार्मूला लागू हुआ तो एक मंत्री को और शामिल किया जा सकता है. इस लिहाज से तीन नए मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. सूत्र कहते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब और इंतजार नहीं करना होगा. सत्ता और संगठन में विस्तार को लेकर चर्चा एक बार फिर से उठ खड़ी हुई है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की राज्यपाल से आज हुई मुलाकात में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी तरह की बातचीत हुई है या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here