राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदला, अब होगा “छत्तीसगढ़ मण्डपम”

0
26

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती देते हुए राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदलकर ‘छत्तीसगढ़ मण्डपम’ कर दिया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने शुक्रवार को इस घोषणा के साथ इसका विधिवत अनावरण किया।

छत्तीसगढ़ की अस्मिता को मिला नया प्रतीक

राज्यपाल ने कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और गौरव को समर्पित है। दरबार हॉल का नया नाम “छत्तीसगढ़ मण्डपम” प्रदेश की विशिष्ट पहचान को दर्शाएगा।

विशिष्ट अतिथि हुए शामिल

इस अवसर पर प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनेता और अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें –

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • खेलकूद एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा
  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल
  • मुख्य सचिव अमिताभ जैन
  • डीजीपी अरुण देव गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

👉 इस नाम परिवर्तन को छत्तीसगढ़ की संस्कृति को राजभवन में स्थायी रूप से स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here