राजनांदगांव में अनूठा फैसला: बच्चे के ऑनलाइन गेम खेलने पर माता-पिता को 5 हजार जुर्माना, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

0
75

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत गहरेगुंडी ने मोबाइल गेमिंग और नशे की लत पर रोक लगाने के लिए एक अनोखा फैसला लिया है। पंचायत के निर्णय के अनुसार, यदि गांव का कोई बच्चा ऑनलाइन गेम खेलते हुए पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, बच्चे के ऑनलाइन गेम खेलने की सूचना देने वाले को 1 हजार रुपये का इनाम भी मिलेगा।

ग्राम पंचायत का मानना है कि ऑनलाइन गेम बच्चों की पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहे हैं। पंचायत ने गांव में नशा मुक्ति और मोबाइल गेमिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसके तहत शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर 31 हजार रुपये का जुर्माना और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 10 हजार रुपये का दंड तय किया गया है।

गांव के सरपंच बेदेलाल नेताम ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि बच्चों को मोबाइल गेम की लत से बचाया जा सके और गांव में अनुशासन कायम रहे। ग्रामवासियों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। पंचायत का कहना है कि अगर कोई भी नियम तोड़ता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here