मुख्यमंत्री साय ने SBI साइबर सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

0
24

नाचा दल व नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताएगा अभियान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ (ऑडियो-वीडियो वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ प्रदेश में राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तकनीक ने मानव जीवन को आसान और सहज बनाया है। डिजिटल लेन-देन ने सुविधाएं तो बढ़ाई हैं, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी से लोग इन धोखाधड़ियों से बच सकते हैं।

नुक्कड़ नाटक और कठपुतली शो के जरिए जागरूकता

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक, नाचा दल और कठपुतली नाटक के माध्यम से आम लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी जाएगी। अभियान का विशेष फोकस उन 29 हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर रहेगा, जहां साइबर ठगी के मामले ज्यादा दर्ज होते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खातों की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर ठग हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है।

15 अगस्त से 30 नवंबर तक चलेगा अभियान

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने “हर भारतीय का बैंकर” होने के नाते यह विशेष राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में यह रथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में पहुंचेगा और आम नागरिकों को जागरूक करेगा।

साइबर ठगी की शिकायत हेल्पलाइन 1930 पर

एसबीआई अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम राकेश सिन्हा, एजीएम दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here