मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा संपन्न: प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से हुई मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार के दिए संकेत

0
28

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चले इस दौरे में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई, साथ ही “विजन अंजोर @2047” और राज्य के रजत जयंती वर्ष को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों को भोज दिया, वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निवास पर आयोजित भोज में भी वे शामिल हुए। सीएम साय संसद भवन भी पहुंचे जहां उन्होंने अपने पुराने साथियों से मुलाकात की।

बस्तर ओलंपिक को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

सीएम साय ने बताया कि बस्तर ओलंपिक को “खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स” के रूप में विकसित करने की योजना पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इससे बस्तर को एक नई पहचान मिलेगी और क्षेत्र में चल रहे नक्सल उन्मूलन प्रयासों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में नक्सलवाद की समाप्ति के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।

जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार

मुख्यमंत्री साय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में संकेत दिया कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा, “इंतजार करिए, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार।” इससे यह स्पष्ट है कि दिल्ली में भाजपा आलाकमान के साथ हुई बैठकों में मंत्रिमंडल विस्तार भी एक प्रमुख मुद्दा रहा।

दो मंत्री पद अब भी रिक्त

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली थी। कैबिनेट गठन के दौरान कुल 13 मंत्री थे। बाद में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने मंत्री पद और विधायक पद दोनों से इस्तीफा दे दिया, जिससे दो मंत्री पद रिक्त हो गए। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं कई बार हुईं, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो सका। अब माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सहमति के बाद जल्द ही नए मंत्रियों की शपथ होगी।

छत्तीसगढ़ की योजनाओं को केंद्रीय समर्थन

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली दौरे में छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं के लिए केंद्रीय नेताओं से समर्थन मिला है। “गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं से छत्तीसगढ़ के विकास के विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई,” मुख्यमंत्री ने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here