मुंबई एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

0
30

📍 मुंबई | 26 जुलाई 2025

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक के बाद एक तीन धमकी भरे कॉल आने से हड़कंप मच गया। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टर्मिनल 2) पर बम रखा गया है और जल्द ही बड़ा धमाका होगा। इन कॉल्स के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेरे में लेकर बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) को मौके पर रवाना किया गया।

कॉल आते ही एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

मुंबई पुलिस के अनुसार, तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरे कॉल किए गए। कॉलर ने कहा कि टर्मिनल 2 पर बम लगाया गया है। इसके तुरंत बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, ATS टीम और बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पहुंचे और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों और स्टाफ को अलर्ट किया गया, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

धमकी के तार असम-बंगाल सीमा से जुड़े

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि कॉल असम और पश्चिम बंगाल की सीमा से सक्रिय मोबाइल नंबरों से किए गए थे। पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर आज़ाद मैदान थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आईटी सेल और साइबर टीम को इस मामले में जांच में लगाया गया है।

पुलिस ने कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुंबई पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की झूठी धमकी देना कानूनन अपराध है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही कॉलर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

यात्रियों से की गई अपील

एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और अफवाहों पर ध्यान न दें। सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता हैं, और पुलिस की टीम चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here