मातम में बदली खुशियां : वाटरफॉल में रायपुर के युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा,

0
50

दोस्तों के साथ आया था घूमने

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मलांजकुड़ुम जलप्रपात में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर से अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे एक युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल चंद्राकर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गोपाल अपने पांच दोस्तों के साथ मलांजकुड़ुम वाटरफॉल घूमने आया था। इस दौरान वह डेंजर जोन में चला गया और अचानक चिकने पत्थर पर पैर फिसलने से नीचे जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक के दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। अंधेरा होने की वजह से शनिवार रात रेस्क्यू अभियान नहीं चल सका। रविवार सुबह नगर सेना और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बरामद किया।

गौरतलब है कि मलांजकुड़ुम जलप्रपात में लगातार हादसे होते आ रहे हैं। 2022 में भी यहां दो युवकों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिसके चलते हर साल ऐसे हादसे सामने आते हैं। इस घटना के बाद फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here