
सुकमा। जिले के थाना फुलबगड़ी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक गंभीर साजिश को नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग के किनारे लगभग 40 किलो वजनी आईईडी बम प्लांट किया था, जिसका उद्देश्य सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना था।
सतर्कता बरतते हुए सुरक्षाबलों ने बम को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के जंगलों और मार्गों में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। आईईडी की बरामदगी और निष्क्रिय करने की कार्रवाई में जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली त्योहारी सीजन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन जवानों की चौकसी के चलते उनकी मंशा नाकाम हो गई।










