रिपोर्ट: सौरभ सतपथी | महासमुंद, 24 जून 2025
जिले के आम नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनके समाधान हेतु आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित एवं प्राथमिकता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
जन चौपाल का आयोजन जिला कार्यालय सभाकक्ष में किया गया, जहां कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि, “दूरदराज से आए ग्रामीणों की शिकायतों को शासन की योजनाओं से जोड़कर शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए।”
—
प्रमुख आवेदन और समस्याएं
बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम कुसमी के ग्रामीणों ने शासकीय चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की और तत्काल कार्यवाही की मांग की।
ग्राम तमोरा से अमलोर तक पक्की सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा रखी गई।
ग्राम खम्हारमुड़ा और सिंघनपुर के नागरिकों ने भी सड़क निर्माण की आवश्यकता बताई।
ग्राम आंवलाचक्का में आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं और लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज की गई।
ग्राम ढाबाखार, पिथौरा की सदन बाई सिदार ने निजी भूमि पर अवरोध और निर्माण में बाधा की जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की।
—
प्रशासन ने लिया संज्ञान
कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी विभागीय अधिकारियों को विभागवार आवेदन हस्तांतरित कर, नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।