
भूरकोनी। आज हमारे शूरवीर, महान प्रतापी एवं बलिदानी राजा गुरु धर्म गुरु बालकदास साहेब जी का जन्मोत्सव ग्राम भूरकोनी में बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु बालकदास सेवा समिति ग्राम भूरकोनी के सभी युवा साथियों द्वारा समाज सेवा के उद्देश्य से पान प्रसाद बनाकर खीर-पूरी का प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रही। प्रसाद वितरण के इस आयोजन में विनोद कोसले, लुकेश बंजारे, पूनम दास जांगड़े, रितिक बंजारे, नीतीश बंजारे, राहुल बंजारे, कुलदीप बंजारे, साहिल बंजारे, पारसमनी बंजारे, आकाश बघेल, विकास बंजारे, राजकुमार ध्रुव, गुलशन कोशले, गंगाप्रसाद कोसले, सूरज यादव, किसुन बघेल, राजेश कौशल, अमरदार कोसले, मुकेश टंडन, खिलेश कोशल, धर्मेंद्र लहरे, शशि बंजारे सहित अनेक युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्ग सुखराम कोसले, ग्राम सरपंच एवं आसपास के सभी सम्माननीय ग्राम प्रधानों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।
इस अवसर पर उपस्थित संत समाज और ग्रामीणों ने गुरु बालकदास जी के बताए आदर्शों को आत्मसात करने और मानव समाज में एकता, सेवा और त्याग का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण कर हर्षोल्लास व्यक्त किया और जन्मोत्सव को यादगार बनाया।
