“मंदिर की छत पर शेर नाच, हिंदू भावनाएं आहत — फिर हुआ शहर में आरोपियों का जुलूस! पुलिस की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप…”

0
118

📍 बिलासपुर | CG Dastak रिपोर्ट | 08 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। हिंदू संगठनों के विरोध और थाने के घेराव के बाद पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीसरे आरोपी को भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों का शहर में जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया गया है।

📌 क्या है मामला?

👉 6 जुलाई को बिलासपुर शहर में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था। जब जुलूस तारबाहर क्षेत्र पहुँचा तो कुछ युवक जुलूस में शामिल “शेर नाच” के दौरान एक माता मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे।

👉 यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक आस्था का अपमान बताते हुए थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।

👮‍♂️ तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए मो. समीर रज़ा और जुनैद रज़ा को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ BNS की धारा 353(ग), 296, 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।

👉 इसके अलावा सोशल मीडिया पर हिंदू नेता रामसिंह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर धारा 296 और 351(2) BNS के तहत कार्रवाई की गई है।

🚨 संदेश साफ: धार्मिक भावना से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं!

तीनों आरोपियों को पकड़ने के बाद कोतवाली पुलिस ने शहर में जुलूस निकालकर यह संदेश देने की कोशिश की कि धार्मिक उन्माद और भड़काऊ हरकतों पर अब सख्त एक्शन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here