भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान स्टाफ नदारद, स्टाफ नर्स निलंबित

0
56

रायपुरसूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान चिकित्सक और स्टाफ की अनुपस्थिति का मामला सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। 9 अगस्त को ओड़गी विकासखंड की रहने वाली कुन्ती पंडो के प्रसव के समय प्रसव कक्ष में कोई भी चिकित्सक या स्टाफ मौजूद नहीं था। इस गंभीर लापरवाही की जांच जिला स्तरीय समिति ने की और रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जांच में पाया गया कि स्टाफ नर्स शीला सोरेन ने अवकाश की पूर्व स्वीकृति लिए बिना ड्यूटी से अनुपस्थित रहकर कार्य में गंभीर लापरवाही की। इस पुष्टि के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है।

इससे पहले, इस मामले में अस्पताल में पदस्थ आरएचओ (महिला) विक्टोरिया केरकेट्टा को भी निलंबित किया जा चुका है, जबकि मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को तत्काल जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here