बेटिंग ऐप केस में ED की बड़ी कार्रवाई युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्रिटीज की करोड़ों की संपत्ति अटैच

0
106

रायपुर | CG DASTAK

1xBet मामले में अब तक 19.07 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली/रायपुर। ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामचीन हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की है। ईडी ने ताजा कार्रवाई में 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इस कार्रवाई से फिल्म और खेल जगत में हलचल मच गई है।

📌 किन-किन की संपत्ति हुई अटैच?

ईडी द्वारा जिन प्रमुख हस्तियों की संपत्ति अटैच की गई है, उनमें शामिल हैं—

  • युवराज सिंह – ₹2.50 करोड़
  • रोबिन उथप्पा – ₹8.26 लाख
  • उर्वशी रौतेला – ₹2.02 करोड़ (यह संपत्ति उनकी मां के नाम पर दर्ज थी)
  • सोनू सूद – ₹1.00 करोड़
  • मिमी चक्रवर्ती – ₹59 लाख
  • अंकुश हजारा – ₹47.20 लाख
  • नेहा शर्मा – ₹1.26 करोड़

👉 कुल अटैच संपत्ति (आज की कार्रवाई): ₹7.93 करोड़

🔎 पहले भी हो चुकी है बड़ी जब्ती

इससे पहले इसी 1xBet ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने—

शिखर धवन की ₹4.55 करोड़

सुरेश रैना की ₹6.64 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी।

👉 अब तक 1xBet केस में कुल ₹19.07 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।

⚖️ क्या है मामला?

ईडी की जांच के अनुसार, कुछ ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स का भारत में अवैध प्रचार-प्रसार किया गया। आरोप है कि इन ऐप्स के प्रचार के बदले सेलेब्रिटीज को मोटी रकम दी गई, जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में माना गया।

ईडी इसी वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है और PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

🔍 जांच जारी

ईडी का कहना है कि यह जांच अभी जारी है और अन्य सेलेब्रिटीज, प्रचार एजेंसियों, और डिजिटल पेमेंट चैनलों की भी भूमिका खंगाली जा रही है।

आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़ी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।

📌 CG DASTAK आपको देश की हर बड़ी जांच एजेंसी की कार्रवाई से जुड़े अपडेट सबसे पहले देता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here