
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 साल के मासूम पर उसके ही परिचित मामा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन अपनी सूझबूझ से उसने मरने का नाटक कर जान बचा ली। गंभीर हालत में उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
कैसे हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा के बटाहि पुल के पास की है। लिमतारा निवासी बच्चा दोपहर में अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। तभी उसका परिचित मामा वहां पहुंचा और चॉकलेट देने के बहाने बच्चे को अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया। थोड़ी दूरी जाने के बाद आरोपी ने अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया।
मरने का नाटक कर बचाई जान
हमले के दौरान मासूम ने समझदारी दिखाई और मरने का नाटक किया। आरोपी ने उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्चा किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकला। तभी राहगीरों ने उसे खून से लथपथ देखा और तत्काल डायल 112 को सूचना दी।
अस्पताल में भर्ती, बोलने की हालत में नहीं
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है और वह बोलने की स्थिति में नहीं है। बच्चे के होश में आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आरोपी मामा कौन है और हमले की वजह क्या थी।
आरोपी की तलाश तेज
पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।—
