बिलासपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, लाखों का सामान खाक, जनहानि नहीं

0
20

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित M.K बैग नामक दुकान के ऊपर के माले में लगी, जो तेजी से फैलकर दुकान और गोदाम तक पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गैस सिलिंडर पाइप में लीकेज से भड़की आग

जानकारी के मुताबिक, तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बैग की दुकान, तीसरी मंजिल पर गोदाम और बीच के फ्लोर पर दुकान मालिक का परिवार रहता है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज होने से आग लगी, जो तेज़ी से पूरे फ्लोर में फैल गई।

आग की लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दमकल की कई गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने आगजनी के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here