बिलासपुर: पीएम आवास योजना में घर दिलाने का झांसा देकर 3.40 लाख की ठगी, भाजपा नेत्री सपना सराफ गिरफ्तार

0
25

बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में घर दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाली भाजपा नेत्री सपना सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सपना ने दो महिलाओं से कुल 3 लाख 40 हजार रुपये वसूल लिए और उन्हें फर्जी रसीद भी थमा दी।

मामला कैसे खुला?

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली दो महिलाएँ — उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा — आवास न मिलने की शिकायत लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुँची थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेत्री सपना सराफ ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का भरोसा दिलाकर पैसे ऐंठे, लेकिन मकान नहीं मिला।

कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त को जांच के आदेश दिए। जांच पूरी होने के बाद निगम कार्यालय के बाबू सौरभ तिवारी ने सपना सराफ के खिलाफ सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सपना सराफ को गिरफ्तार कर लिया। उस पर धारा 420 (ठगी), 467 (फर्जी दस्तावेज बनाना), 468 (जालसाजी), और 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग) के तहत अपराध कायम किया गया है।

बताया जा रहा है कि सपना सराफ राजकिशोर नगर, कल्याण बाग की रहने वाली है। उसने पीड़ित महिलाओं को पीएम आवास के नाम पर झांसा देकर मोटी रकम वसूली और फर्जी रसीद भी पकड़ा दी, जिसकी जांच निगम कार्यालय में की गई और वह नकली पाई गई।

फिलहाल स्थिति

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि अन्य लोग भी इस तरह की ठगी का शिकार हुए हैं तो वे तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here