बिलासपुर: थाने से बलात्कार का आरोपी फरार, दो आरक्षक सस्पेंड – SSP ने लिया सख्त एक्शन

0
35

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोनी थाने से बलात्कार का आरोपी फरार हो गया, जिसके बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर आरक्षक शंकर जगत और प्रदीप पाव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र के मोपका गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह को गुरुवार को कोनी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे आरोपी ने हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और थाने से भाग निकला।

इस घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई और पूरे शहर के थानों को सतर्क कर दिया गया। कोनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी की शिकायत पर आरोपी स्वरित सिंह के खिलाफ थाने से फरार होने का एक और मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। SSP ने साफ किया है कि ऐसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस फरार आरोपी को कब तक पकड़ पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here