
बलौदा बाजार। ग्राम चरौटी में दो दिन पूर्व पैरावट में मिली युवती की अधजली लाश के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या गांव के ही एक सनकी (साइकोपैथ) युवक शालिक राम पैकरा ने की थी, जो महिलाओं की तरह श्रृंगार करता था और उनके कपड़े पहनता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान तेजस्विनी पटेल के रूप में हुई थी। आरोपी शालिक राम पैकरा ने युवती को साथ रहने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने धारदार चाकू से उसकी हत्या कर शव को जला दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार होने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही पकड़ लिया।

पुलिस जांच में आरोपी के घर से महिला श्रृंगार सामग्री, कपड़े और नेलपॉलिश बरामद की गई है। उसके पास 16 सोशल मीडिया अकाउंट पाए गए, जिनमें वह महिला वेशभूषा में फोटो और पोस्ट करता था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार और कपड़े जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
विवेचना अभी जारी है और आरोपी के सोशल मीडिया खातों की गहराई से जांच की जा रही है।










