
बलौदाबाजार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बलौदाबाजार पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण पेश करते हुए 4 साल से बिछड़ी महिला को उसके पति से मिलवाया। वर्षों बाद पत्नी को देखकर पति की आंखें भर आईं, वहीं दंपति ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने भी महिला को गले लगाकर उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के करही चौकी का है, जहां की निवासी रम्भा यादव वर्ष 2020 में घर से लापता हो गई थीं। इससे पहले भी 2018 में वह गुम हुई थीं, लेकिन तब पुलिस ने उन्हें ढूंढ लिया था। इस बार मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह अपने छोटे बच्चे को छोड़कर चली गई थीं।
पुलिस की जांच के दौरान बिलासपुर की 112 टीम से सूचना मिली कि रम्भा कोरबा के एक आश्रम में हैं। इसके बाद टीम ने उनके पति रामायण यादव को साथ लेकर वहां पहुंचकर पहचान की और उन्हें वापस लाया। पति ने पुलिस और आश्रम प्रशासन का आभार जताया।
