प्रेम प्रसंग में खूनी संघर्ष: 10 युवकों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मोहला-मानपुर में हंगामा

0
105

मोहला-मानपुर।

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में प्रेम प्रसंग के विवाद ने एक दर्दनाक रूप ले लिया। अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम छछानपाहरी में दो गांवों के युवकों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान करीब 10 युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना गोवर्धन पूजा की रात की है, जब छछानपाहरी गांव में रिकॉर्डिंग डांस कार्यक्रम चल रहा था। इसमें छछानपाहरी और पास के ब्राह्मणलंझिया गांव के युवक भी शामिल थे। इसी दौरान छछानपाहरी निवासी साहिल साहू और ब्राह्मणलंझिया निवासी सुनील साहू के बीच कहासुनी हो गई। पहले तो मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में मोबाइल पर हुई बातचीत ने विवाद को फिर भड़का दिया।

इसके बाद सुनील साहू और उसके साथियों ने साजिश रचकर साहिल को सुनसान जगह पर बुलाया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद जब साहिल बेहोश होकर गिर गया, तो आरोपी उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने घायल साहिल को पहले अंबागढ़ चौकी अस्पताल पहुंचाया, फिर वहां से उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग करते हुए आक्रोशित हो उठे। मौके पर पहुंची पुलिस को विरोध का सामना भी करना पड़ा।

मृतक के चाचा मुरारी साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 10 आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें से 9 को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here