प्राचार्य प्रमोशन बिग ब्रेकिंग: इंतजार हुआ खत्म… कल आयेगा प्राचार्य प्रमोशन पर कोर्ट का फैसला, शिक्षकों की धड़कनें तेज..

0
43

प्राचार्य प्रमोशन से जुड़ी एक ब्रेकिंग न्यूज आ रही है। प्राचार्य प्रमोशन पर कल कोर्ट अपना फैसला सुनायेगा। इससे पहले सुनवायी पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब प्राचार्य प्रमोशन में फैसले की घड़ी आ गयी है। प्राचार्य पदोन्नति का रिजर्व फैसला कल 1 जुलाई को हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 11 में सुनाया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को करीब 3000 प्राचार्य प्रमोशन का आदेश जारी किया था। हालांकि ये आदेश विवाद में घिर गया था, क्योंकि कोर्ट में सरकार की तरफ से आश्वस्त किया गया था, जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आयेगा, तब तक प्रमोशन की प्रक्रिया की आगे नहीं बढ़ेगी। लेकिन, सुनवाई के ठीक एक दिन पहले, बड़े ही चमत्कारिक तौर पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया। इस लिस्ट को लेकर कोर्ट ने गहरी नाराजगी जतायी थी।

इस मामले में अवमानना का भी प्रकरण कोर्ट में आया था, लेकिन बाद में अवमानना का प्रकरण हटा दिया गया। इस दौरान कोर्ट की सुनवाई चलती रही। जून माह में 11 जून से 17 जून तक लगातार सुनवाई चली। कोर्ट ने इस दौरान 12 याचिकाओं को क्लब कर सुनवाई की। सभी पक्षों को पर्याप्त समय दिया गया। 17 जून को आखिरी सुनवाई के बाद फैसला को सुरक्षित रख दिया गया। अब कल इस मामले में फैसला आने वाला है।

प्राचार्य पदोन्नति फोरम की अहम भूमिका

प्राचार्य प्रमोशन को लेकर प्राचार्य पदोन्नति फोरम ने संचालनालय से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी। फोरम के अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अगुवाई में फोरम ने प्राचार्य प्रमोशन को लेकर कई स्तर पर काम किया। आयोग में डीपीसी के बाद जब देरी हो रही थी, तो फोरन की सक्रियता के बाद ही सूची को शिक्षा विभाग को भेजा गया। प्राचार्य पदोन्नति फोरम के संयोजक अनिल शुक्ला ने बताया कि न्यायालयीन प्रक्रिया के चलते भले ही कुछ विलंब हुआ है, लेकिन अब पदोन्नति का इंतजार खत्म हो जायेगा। प्राचार्य पदोन्नति फोरम की ओर सेआर.के. बंजारे, विकास नायक, आकाश राय, एस.के. चिंचालकर और एस.एन. पैकरा हमेशा अनिल शुक्ला के साथ खड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here