प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महिला मंडल द्वारा गुरुघासीदास कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर #रायपुर में “सावन उत्सव” का आयोजन किया गया।

0
38

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महिला मंडल द्वारा गुरुघासीदास कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर #रायपुर में “सावन उत्सव” का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रगतिशील सतनामी समाज के काफी बहनों ने सहभागिता की। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के महान संत सतनामी समाज आराध्य परमपूज्य गुरुघासीदास बाबा जी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात समाज द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के साथ आगामी दिनों में होने वाली कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार की गई। सतनामी समाज के द्वारा वृहद स्तर पर निर्धन वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क छात्रावास और कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है जिसके खर्च का वहन सामाजिक स्तर पर किया जाता है साथ ही निर्धन परिवार लड़के लड़कियों का प्रदेश स्तर पर युवक युवती परिचय सम्मेलन कर शादी भी करवाई जाती है।

इस तरह से सतनामी समाज की महिलाएं सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ राजनैतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में भी क्रांति कर रही है।

इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं के द्वारा अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । हर खेल में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

सतनामी समाज के सभी महिलाओं ने आगामी वर्षों में सावन उत्सव को पहले की अपेक्षा और आकर्षक और वृहद स्तर पर करने का संकल्प लिया गया।

पिछले दिनों प्रगतिशील सतनामी समाज के कार्यकारिणी निर्वाचन पश्चात 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी,उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शपथ ग्रहण में शिरकत की थी और समाज के उत्थान और प्रगति हेतु सामाजिक भवन हेतु 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी इसके लिए सतनामी समाज महिला मंडल की ओर से मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here