बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की माता लीला देवी साहू (उम्र लगभग 60 वर्ष) की बुधवार सुबह करंट लगने से मृत्यु हो गई। यह हादसा लगभग सुबह 10:30 बजे हुआ, जब लीला बाई अपने घर के बाड़ी में काम कर रही थीं।
जानकारी के अनुसार, बाड़ी में लगे किसी बिजली उपकरण के खुले तार के संपर्क में आने से उन्हें जोरदार झटका लगा। जब पूर्व विधायक शकुंतला साहू मौके पर पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी मां को अचेत अवस्था में जमीन पर पाया। उनके शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. उमर ताज कुरैशी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉ. कुरैशी के मुताबिक, घटना के समय लीला बाई के पैर गीले थे, जिससे नमी के कारण बिजली का झटका ज्यादा घातक साबित हुआ। अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कई स्थानीय नेता और गणमान्य नागरिक परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।