पिथौरा के उजाला पैलेस में चल रहा था गुल नामक जुआ, एसपी के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम ने 26 जुआरियों को किया गिरफ्तार

0
133
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

महासमुंद – जुए के फड़ पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
52 परियों के 26 दीवाने गिरफ्तार
पिथौरा में जुए के फड़ पर बड़ी कार्रवाई
पिथौरा के उजाला पैलेस में चल रहा था गुल नामक जुआ
मौके से 26 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
जुआरियों से 5 लाख 30 हजार नगद जब्त
09 कार, 07 मोटरसायकल, 28 नग मोबाइल भी किया गया जब्त
पिथौरा, बसना और सरायपाली के नामचीन जुआरी है सभी आरोपी
भाजपा कांग्रेस से जुड़े नेता और बड़े व्यापारी है सभी जुआरी
पुलिस ने जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 एवं BNS की धारा 111, 112, 3(5) के तहत की कार्रवाई
6 जुआरियों को मिली जमानत
शेष 20 जुआरियों को कोर्ट में पेशकर भेजा गया जेल
20 लोगों पर अपराधिक प्रकरण होने पर जमानत हुई खारिज
2 एसडीओपी, 5 थाने के टीआई और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई,

1. दलजीत सिंह पिता गुरुचरण सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन पंचवन मार्ग सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द 2. रवि अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड 08 लहरौद थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 3. तेजराम पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 लहरौद थाना पिथौरा जिला महासमुन् 4. अंकित शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 36 वर्ष वार्ड नं 10 मंदिर चौक पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 5. नरेन्द्र डडसेना पिता रविराम डडसेना उम्र 36 वर्ष वार्ड नं 03 रावणभाता पारा पिथौरा जिला महासमुन्द 6. कपिल सलूजा पिता सरदारीलाल सलूजा उम्र 46 वर्ष वार्ड नं 10 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द 7. खेमराज चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी उम्र 48 वर्ष साकिन जोगनीपाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द ४. रूपेश कुमार ठक्कर पिता कांतीलाल ठक्कर उम्र 47 साकिन वार्ड नं 15 सांई मंदिर के पास पिथौरा जिला महासमुन्द 9. भूपेन्द्र साहू पिता गणेश साहू उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 बागबाहरा रोड पिथौरा जिला महासमुन्द 10. गुरुप्रीत सिंह सलूजा पिता कुलवंत सिंह सलूजा उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं 10 बस स्टेण्ड पिथौरा जिला महासमुन्द 11. जितेन्द्र सिन्हा पिता प्रेमलाल सिन्हा उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नं 08 बस्तीपारा पिथौरा जिला महासमुन्द 12. देवेन्द्र अग्रवाल पिता कन्हैया लाल अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड नं 07 मिडिल स्कूल के पीछे पिथौरा जिला महासमुन्द 13. गोपाल नायक पिता मोहन सिंह नायक उम्र 50 वर्ष निवासी अजगर खार चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द 14. लोकेश नायक पिता जयशंकर नायक उम्र 40 वर्ष निवासी सरकंडा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द 15. संजय गिरी पिता जौहरी लाल गिरी उम्र 38 वर्ष निवासी पथरला थाना बसना जिला महासमुन्द जिला महासमुन्द 16. पूरनलाल पटेल पिता श्यामसुंदर पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी गनियारी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार 17. खीरसागर निषाद पिता स्व० सादराम निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं 08 बस्तीपारा पिथौरा जिला महासमुन्द 18. धनेन्द्र सिन्हा पिता भूषण लाल सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 08 बस्तीपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 19. हेतराम पटेल पिता उषत राम पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी गनियारी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार 20. शिव कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी कबीर नगर बसना जिला महासमुन्द 21. सरबजीत सिंह पिता जसबीर सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं 14 बागडपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 22. गोविंद शर्मा पिता जे0आर शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नं 11 सीएचसी के पास पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 23. सतप्रीत सिंह सलूजा पिता कुलवंत सिंह सलूजा उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं 10 बस स्टेण्ड पिथौरा जिला महासमुन्द 24. अमरदीप सिंह सलूजा पिता हरविंदर सिंह सलूजा उम्र 44 वर्ष निवासी बागडपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द 25. अमरप्रीत सिंह सलूजा पिता हरविंदर सिंह सलूजा उम्र 44 वर्ष निवासी बागडपारा पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द26. अनिल बेहरा पिता चन्द्रभानु बेहरा उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 घासीदास पारा बसना थाना बसना जिला महासमुन्द संपत्तिः 01- कुल 26 नफर जुआडियान के संयुक्त कब्जे से, फड से जुमला 448000 रूपये एवं पास से जुमला 82000 रूपये, कुल जुमला नगदी रकम 530000 रूपये, 02 आरोपी दलजीत सिंह का 01 नग वन प्लस सिल्वर कलर का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000, 03 आरोपी रवि अग्रवाल, का 01 नग विवो पीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रु., 04- आरोपी तेजराम पटेल का 01 नग विवो ग्रे रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 05- आरोपी. अंकित शार्मा का 01 नग एप्पल नीला का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 06- आरोपी नरेन्द्र डडसेना, का 01नग

एप्पल गोल्डन रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 07- आरोपी कपिल सलूजा. का 01 नग एप्पल काला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 08- खेमराज चौधरी का 01 नग एप्पल काला करलर का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 09- आरोपी रूपेश ठक्कर, का 1 नीला रंग सैमसंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 10-आरोपी भूपेन्द्र साहू, का 01 नग एप्पल पीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 11- आरोपी गुरूप्रीत सिंह सलूजा का 01 नग रियलमी स्काई ब्लू का मोबाइल फोन कीमती करीबन 15000 रू.12 आरोपी जितेन्द्र सिन्हा का 01 नग सैमसंग भटा रंग किमती 35000. एवं 01 नग एप्पल भटा रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. कुल किमती 75000 रूपये, 13- देवेन्द्र अग्रवाल का सैमसंग काला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 14 आरोपी गोपाल नायक का 01 नग वन प्लस सफेद रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 35000 रु. 15- आरोपी लोकेश नायक का 01 सैमसंग सफेद रंग एवं 01 नग एप्पल सफेद रंग 35000 का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू0 कुल 75000 रूपये, 16- संजय गिरी का 01 नग विवो सफेद रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 15000 रू. 17 आरोपी पूरन लाल पटेल का 01 एप्पल सफेद रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रु. 18 आरोपी खीरसांगर निषाद का 01 नग सैमसंग ग्रे रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 19- आरोपी धर्मेन्द्र सिन्हा का 01 नग विवो सिल्वर रंग का का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 20- हेतराम पटेल का एप्पल सिल्वर कलर का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 21- आरोपी शिव कुमार गुप्ता का 01 वियो नीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 15000 रू. 22 आरोपी सरबजीत सिंह का 01 नग विवो मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 23 आरोपी गोविंद शर्मा का 01 नग दिवो मेहरून रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 20000 रू. 24-सतप्रीत सिंह सलूजा का 01 नग एप्पल हरा रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 25- आरोपी अमरप्रीत सलूजा का दूसैमसंग काला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 25000 रू. 26- आरोपी अमरदीप का 01 नग एप्पल का रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 40000 रू. 27 आरोपी अनिल बेहरा का 01 नग वन प्लस नीला रंग का मोबाइल फोन कीमती करीबन 30000 रू. 28- एक सफेद रंग की किया कम्पनी का कार कंO CG06GW8500 कीमती करीबन 900000 रू. 29- एक सफेद रंग की फोर्ड कम्पनी का ईको स्पोटर्स कार क्क्र CG06GN 6500 कीमती करीबन 700000 रू. 30- एक ग्रे रंग की सुजकी कम्पनी का डिजायर कार क्र CG06GV 1218 कीमती करीबन 500000 रू. 31- एक ग्रे रंग की सुजकी कम्पनी का स्वीफ्ट कार क्र0 CG06GH 4065 कीमती करीबन 400000 रू. 32- एक सफेद रंग की हुंडई कंपनी की वेरना कार क्र CG07BY3806 कीमती करीबन 900000 रू. 33- एक सफेद रंग की हुंडई कंम्प्नी की क्रेटा कार क्र CG04ND 7345 कीमती करीबन

1300000 रू. 34- एक नीला रंग की सुजकी कम्पनी का ग्रांड विटारा कार क्र0 CG06HC5700 कीमती करीबन 1100000 रू. 35- एक सफेद रंग का बोलेरो नियो कार क्रमांक CG06HB3392 कीमती करीबन 1000000 रू. 36- एक काला रंग की स्कार्पियो कार क्रमांक CG04QD 0709 कीमती करीबन 1000000 रू. 37- एक काला रंग की मोटर सायकल बजाज कम्पन का प्लेटिना क्र0 CG06GV6208 कीमती करीबन 25000 रू. 38- एक महरूम रंग की हिरो कम्पनी का स्कूटी डेस्टिनी क्र CG06 GQ9522 कीमती करीबन 40000 रू. 39- एक काला रंग का हिरो कम्पनी का एथएफ डिलक्स क्र CG06GX6545 कीमती करीबन 40000 रू. 40- एक भूरा रंग का TVS कम्पनी का इलेक्ट्रानिक स्कूटी आई क्यू क्र CG06HD0807 कीमती करीबन 60000 रू. 41- एक काला रंग की मोटर सायकल बजाज कम्पनी का प्लेटिना क्र CG06GZ9706 कीमती करीबन 40000 रू. 42- एक काला रंग की स्कूटी होण्डा कम्प्नी का एक्टिवा क्र CG06HB0657 कीमती करीबन 40000 रू. 43-एक लाल रंग की हिरो कम्पनी का सुपर स्प्लेण्डर क्रCG06GM 4171 कीमती करीबन 50000 रू. 44- गुल गोटी 02 नग समस्त जप्तशुदा सामग्री मय जुआ की रकम, जुमला कीमती 17795000 रूपये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here