नगर निगम रायपुर के जोन-10 में दीपावली सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक — विकास व जनसुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

0
67

CG DASTAK | रायपुर अपडेट

रायपुर: नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक-10 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में चल रहे विकास कार्यों और आगामी दीपावली पर्व की सफाई व्यवस्था को लेकर आज अमलीडीह जोन कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वार्डों के विकास, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और अन्य जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और नगर की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व साफ-सुथरा बनाने पर बल दिया।

इस बैठक में जोन अध्यक्ष श्री सचिन मेघानी, MIC सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्री विनय निर्मलकर, श्री मनोज जांगड़े, श्री विनय प्रताप ध्रुव, श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्रीमती गायत्री नवरंगे, श्री जितेन्द्र गोलछा सहित जोन आयुक्त श्री विवेकानंद दुबे और जोन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में दीपावली पर्व के दौरान सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने, सड़कों पर कचरा न फैलने देने, तथा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।

CG Dastak View:

त्योहार के मौसम में नगर निगम द्वारा की जा रही यह पहल स्वागत योग्य है। स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर जोन-10 प्रशासन का यह कदम दीपावली की खुशियों को और बढ़ाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here