नए साल के दिन VIP रोड पर तेज रफ्तार का कहर: ई-रिक्शा को मारी भीषण टक्कर, चालक का पैर कटा, आरोपी कार चालक फरार

0
81

CG Accident News | रायपुर | CG DASTAK

नए साल के मौके पर राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। गुरुवार को श्रीराम मंदिर के सामने तेज गति से आ रही एक कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही स्विफ्ट कार से जा भिड़ी।

इस भीषण हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के दौरान उसका पैर बुरी तरह कुचल गया और कटकर अलग हो गया। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

🚗 हादसे के बाद भी नहीं रुका कार चालक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और मौके से वीआईपी चौक की ओर फरार हो गया। राहत की बात यह रही कि कार में सवार लोग और सड़क से गुजर रहे कई दुपहिया वाहन चालक बाल-बाल बच गए।

🚦 श्रीराम मंदिर के पास थी भारी भीड़

आंग्ल नववर्ष का पहला दिन होने के कारण श्रीराम मंदिर के आसपास भारी भीड़ मौजूद थी। क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात थे, इसके बावजूद यह हादसा हो गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

🚑 घायल की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर

हादसे के बाद वीआईपी रोड पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा में चालक फंसा हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
टीआई तेलीबांधा अविनाश सिंह ने बताया कि घायल की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घायल चालक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।

🚘 दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, जांच जारी

टक्कर में ई-रिक्शा और स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। फरार कार चालक की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here