दो राज्यों में एक साथ नौकरी करते पकड़ा गया शिक्षक, DEO ने दिए FIR के निर्देश

0
83

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दोहरी नौकरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही शिक्षक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों में एक साथ पढ़ाकर दोनों जगह से लाभ ले रहा था।

जानकारी के मुताबिक, राजेश वैश्य नामक यह शिक्षक सूरजपुर जिले के दूरस्थ चांदनी बिहारपुर स्थित आत्मानंद विद्यालय में सुबह 8 से 10 बजे तक अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाते हैं, जबकि 10:30 से 4:30 बजे तक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैठन क्षेत्र के मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी अतिथि शिक्षक की जिम्मेदारी निभाते हैं। बताया जा रहा है कि वे वर्ष 2020-21 से इस तरीके से दोनों राज्यों से वेतन या मानदेय का लाभ उठा रहे हैं।

मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच समिति का गठन कर सिंगरौली के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है, ताकि वहां से भी पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई की जा सके। साथ ही, इस प्रकरण में संबंधित प्राचार्य की मिलीभगत की भी जांच की जाएगी।

फिलहाल, जांच पूरी होने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। इस मामले ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here