
दुर्ग। CG DASTAK
रविशंकर मैदान, दुर्ग में आज दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्वर्गीय ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में साहू समाज की एकजुटता, संगठनात्मक शक्ति और सामाजिक चेतना का विराट स्वरूप देखने को मिला। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू के साथ प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्वर्गीय ताराचंद साहू के संघर्षपूर्ण जीवन, सामाजिक योगदान और जननेतृत्व को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्व. ताराचंद साहू गांव की जमीन से उठकर जननेता बने, जिन्होंने अपने व्यवहार, कर्म और संगठन क्षमता से समाज ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अलग पहचान बनाई। वे एक कुशल संगठनकर्ता, लोकप्रिय जननेता और दूरदर्शी राजनेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे।
प्रदेश से लेकर दुर्ग संभाग तक दिग्गजों की मौजूदगी
इस गरिमामयी समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साहू, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू, मंत्री श्री गजेंद्र यादव, सांसद श्री विजय बघेल, पूर्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, विधायक श्री दलेश्वर साहू, विधायक श्री दीपेश साहू, विधायक श्री भोलाराम साहू, विधायक श्री ईश्वर साहू, विधायक श्री भोलाराम साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कौशिक, डॉ. सियाराम साहू, श्री जागेश्वर साहू, श्री दीपक साहू, श्रीमती रमशिला साहू, श्री अशोक साहू, श्री जितेंद्र साहू, श्री दयाराम साहू, प्रदेश संगठन सचिव सुनील साहू, श्री प्रीतम साहू, श्रीमती अलका बघमार, श्री छन्नी साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के जिला, तहसील, परिक्षेत्र पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।
समाज की एकता और भविष्य की दिशा पर जोर
वक्ताओं ने कहा कि साहू समाज आज सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। ऐसे सम्मेलन समाज को नई दिशा देने, युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और संगठन को और मजबूत करने का कार्य करते हैं। स्व. ताराचंद साहू के विचार और संघर्ष आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।

प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि साहू समाज की ताकत उसकी एकजुटता और संस्कारों में है। उन्होंने कहा कि स्व. ताराचंद साहू जैसे जननेताओं का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है और समाज को उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए।










