
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। परसदा गांव के खेत में एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, खेत की ओर से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को शक हुआ। जब वे खेत की ओर पहुंचे तो वहां एक महिला का सड़ा-गला शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है और पूरी तरह से डीकंपोज़ हो चुका है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (FSL) और सीन ऑफ क्राइम टीम की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, कच्चांदुर भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि मृत महिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है। शव की पहचान के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना दे दी गई है और गुमशुदगी के मामलों से मिलान किया जा रहा है।
- फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। वहीं, लाश मिलने की खबर से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।










