दुर्ग, छत्तीसगढ़। जिले में बीते दो दिनों के भीतर हुए अलग-अलग हादसों में शिवनाथ नदी ने दो युवाओं की जान ले ली। पहली घटना सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसा की है, जहां दोस्तों के साथ नहाने गए साहिल देशमुख (निवासी समोदा) तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही दुर्ग एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और साहिल का शव नदी से बरामद किया।
दूसरा हादसा मोहारा एनीकेट में
दूसरी घटना मोहारा एनीकेट में हुई, जहां प्रशांत सोनी (35 वर्ष) की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों में मातम का माहौल है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रशांत का शव नदी से बाहर निकाला।
हादसों के पीछे कारण
बारिश थमने के बाद शिवनाथ नदी का जलस्तर कम हो गया है, जिससे कई ग्रामीण और युवा नहाने के लिए नदी की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि पानी का बहाव अब भी तेज है, और सावधानी न बरतने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तेज बहाव या गहरे पानी में न उतरें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।