
दंतेवाड़ा | cg dastak
दंतेवाड़ा जिले के भैरमगढ़ स्थित डीएवी हॉस्टल में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक आदिवासी छात्र की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।

मृतक छात्र की पहचान कोमल कड़ियम, निवासी नेलसनार गांव के रूप में हुई है। कोमल कक्षा 11वीं में अध्ययनरत था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8:30 बजे वह हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे तत्काल भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस हादसे के बाद हॉस्टल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि डीएवी हॉस्टल में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पर्याप्त सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था है। हॉस्टल अधीक्षक ने बताया कि छात्र खाना खाने के बाद छत की ओर गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह तीसरी मंजिल तक आखिर कैसे पहुंचा।
हैरानी की बात यह भी है कि हॉस्टल में चारों ओर पैराफीट दीवार मौजूद है, इसके बावजूद छात्र का तीसरी मंजिल से गिरना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस और प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह हादसा दुर्घटना था या किसी लापरवाही का नतीजा।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।










