जिला एमसीबी: सबसे बड़े निगम एकलौता वार्ड no10 एक महीने से पानी के लिए तरस रहे ,secl से नाराज कोल ट्रांसपोर्ट सहित निजी वाहनों को रोक सड़क में किया चक्का जाम

0
109

एमसीबी जिले के सबसे बडे नगर पालिक निगम की दुर्दशा है कि इनके पास एक यैसा वार्ड है जहाँ आज भी पी एच ई से मिलने वाला पेय जल निगम नही पहुंचा पाया बात वार्ड ना.10 गेलहपनी की जँहा के लोग आज भी secl बंद खदान से निकलने वाले जहरीले पानी को पीने और निस्तार के लिए उपयोग करने को मजबूर

है सुधार नही करा पाय

गेलहापानी की जनता का सब्र आज टूट गया पूरी जानत सड़क पर आ गई ,अपने घरों से निकल कर सोनमणी नाका पहुंच कर secl के कोल ट्रांसपोर्ट के साथ साथ निजी वाहन सहित सभी प्रकार के वाहनों को रोक चक्का जाम कर दिया ,secl और नगर निगम के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दिया  ,मौके की जानकारी मिलते ही चिरिमिरी थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंच समझाने की कोसिस

oppo_2O

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here