
एमसीबी जिले के सबसे बडे नगर पालिक निगम की दुर्दशा है कि इनके पास एक यैसा वार्ड है जहाँ आज भी पी एच ई से मिलने वाला पेय जल निगम नही पहुंचा पाया बात वार्ड ना.10 गेलहपनी की जँहा के लोग आज भी secl बंद खदान से निकलने वाले जहरीले पानी को पीने और निस्तार के लिए उपयोग करने को मजबूर
है सुधार नही करा पाय
गेलहापानी की जनता का सब्र आज टूट गया पूरी जानत सड़क पर आ गई ,अपने घरों से निकल कर सोनमणी नाका पहुंच कर secl के कोल ट्रांसपोर्ट के साथ साथ निजी वाहन सहित सभी प्रकार के वाहनों को रोक चक्का जाम कर दिया ,secl और नगर निगम के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दिया ,मौके की जानकारी मिलते ही चिरिमिरी थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंच समझाने की कोसिस










