
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को जिला अदालत परिसर में हुई एक सनसनीखेज घटना ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के अनुसार, एक आरोपी न्यायालय परिसर के अंदर घुस आया और वहां मौजूद एक वकील को खुलेआम चाकू दिखाकर धमकी दे दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने बेहद निडरता के साथ यह हरकत की, मानो उसे किसी सुरक्षा जांच का डर ही न हो। जैसे ही आसपास के वकीलों को इस घटना की भनक लगी, उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला, ताकि कोई गंभीर घटना न हो जाए।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी का बयान
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने घटना पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा —
“रायपुर जिला न्यायालय में एक वकील को चाकू दिखाकर धमकी दी गई, जो बेहद संवेदनशील मामला है। आरोपी ने निडर होकर चाकू तान दिया, यह दर्शाता है कि न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कितनी लापरवाह है। आज एक बड़ी अनहोनी होते-होते बची है।”
उन्होंने यह भी बताया कि अदालत परिसर में आए दिन आरोपी धारदार हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर अंदर घुस जाते हैं, जो सुरक्षा कर्मियों की कमी और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और अदालत में मेटल डिटेक्टर व कड़ी जांच की व्यवस्था करने की मांग की।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
यह घटना उस समय हुई है जब राजधानी रायपुर में पहले से ही अपराधों की संख्या बढ़ने को लेकर चर्चा है। अदालत जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह का अपराध यह संकेत देता है कि सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
—
