जांजगीर से बड़ी खबर : घर के भीतर मिला अधेड़ का शव, बदबू आने पर खुला राज — सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

0
48

जांजगीर-चांपा। जिले के खोखरा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव उसके ही घर के भीतर सड़ी-गली अवस्था में मिला। आसपास बदबू फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर जांच शुरू की।

मृतक की पहचान पंचराम देवांगन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पंचराम देवांगन का पत्नी से तलाक हो चुका था और वह अकेले रहता था। वह शराब पीने का आदी था। ग्रामीणों ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे पंचराम को शराब के नशे में घर लौटते देखा गया था। इसके बाद से वह घर से बाहर नहीं निकला था।

जब आज आसपास तेज बदबू आने लगी तो ग्रामीणों ने शक होने पर सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अधेड़ की मौत शराब के अधिक सेवन या स्वास्थ्य खराब होने से हुई होगी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचराम देवांगन शांत स्वभाव का व्यक्ति था लेकिन पिछले कुछ समय से अत्यधिक शराब सेवन के कारण उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here