
जांजगीर-चांपा। जिले के मड़वा पावर प्लांट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वॉच टॉवर पर तैनात एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल कैमरे से एक खतरनाक वन्यजीव का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे वायरल कर दिया। रिहायशी क्षेत्र में स्थित इस पावर प्लांट के अंदर दिखे वन्यजीव को तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है।

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तुरंत अलर्ट हो गए और प्लांट के आसपास तलाशी अभियान चलाने के बाद आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत संयंत्र में टावर नंबर-5 के पास एक कर्मचारी ने तेंदुआ जैसी आकृति देखी और तुरंत उसका वीडियो बनाया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ प्लांट के अंदर बने सीसी रोड पर टहलता नजर आया और फिर घनी झाड़ियों में गायब हो गया।
घटना के बाद से ही प्लांट के कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वॉच टावर क्षेत्र के पास तेंदुए के पदचिह्न तलाशने शुरू कर दिए हैं। अधिकारी फिलहाल सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।










