
जांजगीर-चाम्पा. जिले के पुटपुरा गांव में महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी पति भरतलाल राठौर ने अपनी पत्नी के गले में ईंट बांधकर तालाब में जिंदा डुबो दिया। कारण सिर्फ इतना था कि पत्नी रोज उसे शराब और गांजा पीने से रोकती थी। रोज़-रोज़ की किचकिच से तंग आकर पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
मामला 16 अक्टूबर की रात का है। भरतलाल अपनी पत्नी सरस्वती राठौर को तालाब के पास लेकर गया और गले में दो ईंट बांधकर उसे पानी में डूबो दिया। अगले दिन यानी 17 अक्टूबर की शाम को वह सिटी कोतवाली पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। लेकिन 18 अक्टूबर की सुबह तालाब में महिला की लाश मिली तो पुलिस को शक हुआ। शव के गले में दो ईंटें बंधी थीं।
FSL टीम ने मौके से जांच शुरू की और पीएम रिपोर्ट में मौत को संदिग्ध बताया गया। इसके बाद पुलिस ने जब पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि पत्नी की रोजाना की डांट और झगड़े से वह परेशान था, इसलिए उसने यह साजिश रची।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति भरतलाल राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह वारदात समाज को झकझोर देने वाली है कि कैसे नशे की लत इंसान को इंसानियत से दूर कर देती है।










