
जांजगीर-चांपा। जिले के नैला इलाके से शनिवार की रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने खाद व्यवसायी अरुण अग्रवाल से 7 लाख रुपये से अधिक की लूट को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 12 टीम गठित की है।
बदमाशों ने स्कूटी से गिराकर की लूट
जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी अरुण अग्रवाल शनिवार देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान दो बदमाशों ने उन्हें रोककर स्कूटी से गिरा दिया। इसके बाद पिस्टल अड़ाकर उनके पास रखे बैग से 7 लाख रुपये से अधिक नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए।
CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान को लेकर पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
SP विजय पांडेय की बड़ी कार्रवाई
जिले के SP विजय पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 टीम गठित की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
इलाके में दहशत
घटना के बाद नैला क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय लोग दहशत में हैं। व्यवसायी वर्ग ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
—










