जमीन विवाद में रची खौफनाक साजिश – 60 हजार में करानी थी वकील की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

0
64

कोण्डागांव। जमीन विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई की हत्या कराने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने हत्या की साजिश के लिए 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मजहर अली खान पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना कोण्डागांव एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने षड्यंत्र का खुलासा किया।

❖ ऐसे हुआ खुलासा

20 अगस्त को चोरी के मामलों में संदेही मो. मजहर अली खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जांच के दौरान उसके मोबाइल से राजकुमार बघेल के साथ की गई चैट बरामद हुई। इसमें स्पष्ट था कि दोनों ने कंवल सिंह बघेल (पेशा वकील) की हत्या करने की योजना बनाई थी।

पूछताछ में राजकुमार बघेल ने कबूल किया कि उसके चचेरे भाई कंवल सिंह बघेल के साथ वर्ष 2021 से जमीन विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। इसी रंजिश के चलते उसने मजहर अली खान को 60 हजार रुपये देकर हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकारी।

❖ गिरफ्तार आरोपी

1. मो. मजहर अली खान, पिता मो. खलील, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम दहिकोंगा, स्थायी पता केलाबाड़ी दुर्ग, वार्ड 41 शास्त्री चौक, थाना जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. राजकुमार बघेल, पिता दासु राम बघेल, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम दहिकोंगा।

❖ मामला दर्ज

पीड़ित कंवल सिंह बघेल पिता स्व. सुकदास बघेल, निवासी मिची पारा दहिकोंगा की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 284/2025 धारा 61(2), 55 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज 21 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक टामेश्वर चौहान, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सउनि. राज कुमार कोमरा, प्र.आर. रोहित कोमरा, अजय बघेल, ऋतुराज सिंह, चंदन यादव, अनिल चौरे का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here