जगदलपुर सर्किट हाउस विवाद: मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट के आरोप, कांग्रेस ने इस्तीफा और FIR की मांग तेज की

0
48

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर शनिवार देर शाम जगदलपुर सर्किट हाउस में संविदा कर्मचारी हितेंद्र पांडेय से अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

पीड़ित का आरोप

शिकायतकर्ता हितेंद्र पांडेय ने बताया कि वह बीस वर्षों से सर्किट हाउस में काम कर रहे हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार उन्हें पहली बार सहना पड़ा। उनका आरोप है कि मंत्री जी नशे में थे और इस दौरान उनका पीएसओ उन्हें बुलाकर कमरे में ले गया। वहां मंत्री ने अचानक जूता उठाया, गालियां दीं और कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे। पांडेय ने यह भी बताया कि वे लकवा पेशेंट हैं और कमरे का ताला नहीं खुलने पर मंत्री नाराज हो गए थे।

पत्नी का भी आरोप

हितेंद्र पांडेय की पत्नी ने भी मंत्री पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। दोनों का कहना है कि मंत्री ने सत्ता के अहंकार में यह हरकत की है।

कांग्रेस का हमला

घटना सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को घेरा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा कि यदि वे हर मां का सम्मान करते हैं तो ऐसे गालीबाज मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।

बघेल ने कहा कि भाजपा को मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को “बेहद शर्मनाक” बताते हुए आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि का भी ख्याल नहीं रखा।

FIR की मांग

हितेंद्र पांडेय ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने मांग की है कि मंत्री पर तुरंत FIR दर्ज हो और उन्हें पद से हटाया जाए।

राजनीतिक असर

सुबह होते ही यह मामला और गरमा गया है। सोशल मीडिया पर हितेंद्र पांडेय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरी घटना बताते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस लगातार हमलावर है, वहीं भाजपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here