छत्तीसगढ़ विधानसभा में साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट

0
155

रायपुर | CG DASTAK

7 जनवरी , 2026 को होने वाले राजिम जयंती समारोह का दिया गया औपचारिक आमंत्रण

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष आदरणीय डॉ. नरेंद्र साहू के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय तथा उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव से सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को 7 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले राजिम जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रण दिया।

🤝 सामाजिक विषयों पर हुआ संवाद

मुलाकात के दौरान साहू समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने समाज से जुड़े मुद्दों और भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने साहू समाज की भूमिका की सराहना करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

👥 प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

इस सौजन्य मुलाकात में साहू समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • डॉ. नरेंद्र साहू – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ
  • प्रदेश पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष
  • प्रदीप साहू – प्रदेश संयुक्त सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ
  • अन्य वरिष्ठ समाजजन एवं कार्यकर्ता

🗓️ राजिम जयंती को लेकर उत्साह

आगामी राजिम जयंती समारोह 2026 को लेकर साहू समाज में उत्साह का माहौल है। यह आयोजन समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक योगदान को प्रदर्शित करने वाला महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here