छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज से मानसून सत्र

0
36

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को कांग्रेस के सभी विधायकों की राजीव भवन में बैठक बुलाई। इस दौरान महंत ने कहा कि सत्र बहुत कम समय के लिए बुलाया गया है। पहले ही दिन खाद और बीज की कमी को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। महंत ने कहा कि बैठक में साय सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई। विधायक पूरी मजबूती और आक्रामकता के साथ सत्र में शामिल होंगे। सरकार से जवाब मांगेगे कि किसानों की समस्याओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। सदन में मोटी लाठी लेकर जाएंगे।

वहीं CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की भी बैठक हुई। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं। साथ ही कहा कि सरकार कांग्रेसियों की तरह भागने वाली नहीं है। शराब घोटाले की राशि और बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here