छत्तीसगढ़ में शिक्षक आंदोलन का महासंग्राम आज से 146 विकासखंडों में हड़ताल एक लाख अस्सी हजार शिक्षक उतरेंगे सड़कों पर

0
110
Oplus_16908288

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित और निर्णायक हड़ताल का आगाज आज से हो गया है राज्य के 146 विकासखंडों में एक साथ शिक्षक सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे करीब एक लाख अस्सी हजार शिक्षक इस आंदोलन में भाग लेंगे जिससे प्रदेशभर में स्कूलों की पढ़ाई ठप पड़ने की संभावना है इस बार हड़ताल को और भी मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के 23 शिक्षक संगठन एक मंच पर आए हैं और शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले सरकार से आर पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं

शिक्षिका सोना साहू के आदेश के अनुरूप सभी को लाभ

राज्य के सूरजपुर जिले की शिक्षिका सोना साहू को प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति वेतनमान और एरियर्स राशि का लाभ उच्च न्यायालय के आदेश पर मिला है संगठन की मांग है कि इसी तरह का जनरल ऑर्डर पूरे प्रदेश के लिए जारी किया जाए ताकि सभी पात्र शिक्षकों को आर्थिक लाभ मिल सके

*सेवा गणना नियुक्ति तिथि से हो*

उन्नीस सौ पचानवे और अठ्ठानवे में नियुक्त हुए शिक्षकों की सेवा गणना संविलियन तिथि दो हजार अठारह से की जा रही है जिससे उन्हें पुरानी पेंशन सहित कई लाभों से वंचित किया जा रहा है संगठन प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना और पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है

*डीएड शिक्षकों को पदोन्नति मिले*

डीएड योग्यताधारी शिक्षकों को व्याख्याता और प्राचार्य जैसे पदों पर पदोन्नति देने की मांग की जा रही है जिसे अब तक अनदेखा किया गया है

*युक्तियुक्तिकरण रद्द कर पुराना सेटअप लागू हो*

दो हजार आठ के सेटअप को दरकिनार कर वर्तमान में युक्तियुक्तिकरण किया गया है जिसमें प्रदेश भर के लगभग सत्तावन हजार शिक्षकों के पद अचानक खत्म कर दिए गए हैं इससे स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है

*आर पार की लड़ाई शिक्षक साझा मंच का दो टूक ऐलान*

शिक्षक साझा मंच के संयोजक मंडल ने राज्य सरकार को चेताया है कि यदि मांगों को हल्के में लिया गया तो पूरे प्रदेश में स्कूलों में तालेबंदी कर अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ा जाएगा इस स्थिति के लिए पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

*आंदोलन में शामिल शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि*

संजय शर्मा मनीष मिश्रा केदार जैन वीरेंद्र दुबे विकास राजपूत जाकेश साहू कृष्णकुमार नवरंग राजनारायण द्विवेदी भूपेंद्र बनाफर शंकर साहू भूपेंद्र गिलहरे चेतन बघेल गिरीश केशकर लैलूंन भरतद्वाज प्रदीप पांडे प्रदीप लहरे राजकिशोर तिवारी कमल दास मुरचले प्रीतम कोशले विक्रम राय विष्णु प्रसाद साहू धरम दास बंजारे अनिल कुमार टोप्पो

*पिछले चरण का आंदोलन भी रहा प्रभावी*

पंद्रह से तीस जून तक प्रदेशभर के शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर स्कूलों में जाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया था लेकिन अब जब सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आज से पूर्ण बहिष्कार और सड़क पर उतरने की रणनीति अपनाई गई है।

यदि सरकार की ओर से जल्द पहल नहीं हुई तो यह आंदोलन शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह प्रभावित कर सकता है शिक्षकों ने एकजुट होकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने अधिकारों के लिए पीछे नहीं हटेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here