खैरागढ़, छत्तीसगढ़ | 20 जून 2025
इंदौर के चर्चित राजा-सोनम केस के बीच अब छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक और नवविवाहित जोड़ा लापता हो गया है। मामला जिले के छुईखदान क्षेत्र का है, जहां नरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी ट्विंकल वर्मा पिछले 6 दिनों से लापता हैं। परिवार वालों ने दोनों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस अब हर संभावित एंगल से जांच में जुटी हुई है।
—
📌 क्या है पूरा मामला?
छुईखदान के चकनार गांव निवासी नरेंद्र वर्मा 14 जून को अपनी पत्नी ट्विंकल वर्मा को मायके छोड़ने निकले थे। ट्विंकल का मायका मुंह डबरी गांव में है। लेकिन रास्ते में ही दोनों का मोबाइल फोन बंद हो गया और वे मायके भी नहीं पहुंचे। तब से लेकर अब तक दोनों का कोई पता नहीं चला है।
—
💍 अक्षय तृतीया पर हुई थी शादी
परिजनों के अनुसार, नरेंद्र और ट्विंकल की शादी करीब दो महीने पहले अक्षय तृतीया के दिन हुई थी। शादी के बाद से ट्विंकल अपने ससुराल में रह रही थी। मायके जाने के लिए वह पहली बार निकली थी, लेकिन अब जोड़ा लापता हो गया है।
—
🚨 पुलिस ने शुरू की खोजबीन
17 जून को ट्विंकल और नरेंद्र के परिजनों ने छुईखदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेसिंग शुरू की है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
खास बात यह है कि इंदौर के सोनम-राजा केस की तरह इस मामले में भी पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है – चाहे वो पारिवारिक विवाद, साजिश या स्वेच्छा से गायब होने की स्थिति क्यों न हो।
—
👥 परिजनों की अपील
परिजनों ने प्रशासन से तेजी से कार्रवाई करने और बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि कहीं किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हो गए।
—
🔎 CG Dastak की नज़र में
इस मामले ने इलाके में सन्नाटा और चिंता दोनों फैला दिए हैं। लगातार बढ़ते ऐसे मामलों के बीच ये सवाल खड़ा होता है कि क्या नवविवाहित जोड़ों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है? पुलिस की आने वाली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।