छत्तीसगढ़ – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल: सांसदों की बैठक में यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों पर हुआ मंथन

0
40

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आने वाले विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की महत्वपूर्ण बैठक आज मंडल कार्यालय रायपुर के प्रथम तल सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक सौहार्द्रपूर्ण एवं सहयोगात्मक माहौल में माननीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर लोकसभा) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शामिल हुए सांसद व प्रतिनिधि इस बैठक में रायपुर के अलावा दुर्ग, कांकेर, बस्तर, महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों के सांसदगण शामिल हुए। विशेष रूप से:

विजय बघेल – सांसद, दुर्ग लोकसभा भोजराज नाग – सांसद, कांकेर लोकसभा महेश कश्यप – सांसद, बस्तर लोकसभा रूपकुमारी चौधरी – सांसद, महासमुंद लोकसभा रंजीत रंजन – राज्यसभा सांसद सांसद प्रतिनिधि के रूप में अरुण सिंह चौहान (तोखन साहू – राज्य मंत्री, भारत सरकार) सद्दाम सोलंकी (फूलोदेवी नेताम – राज्यसभा सांसद) रेलवे प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक दयानंद, मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष एवं अन्य मंडल अधिकारी उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक ने रखी प्राथमिकताएं बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन एवं सुझावों से रेलवे की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा। बैठक में उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रमुख उपलब्धियां, यात्री सुविधाओं में हुए सुधार, तथा आधारभूत संरचना के विकास से सांसदों को अवगत कराया। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से रायपुर मंडल में चल रहे प्रमुख कार्यों की जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं:

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प अक्षिता सेफ बबल, मेरी सहेली अभियान जैसे महिला एवं दिव्यांग हितैषी कार्यक्रम स्वच्छता, रेलवे हेल्पलाइन 139, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण ट्रेनों की क्षमता वृद्धि और समयबद्धता गुड्स शेड के स्थानांतरण और यात्री सुविधाओं का विस्तार ।

सांसदों ने रखी क्षेत्रीय मांगें सभी सांसदों ने बैठक में भाग लेते हुए अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं और अपेक्षाएं रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखीं। उन्होंने रेलवे से जुड़ी निम्न मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई:

स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार ट्रेनों के ठहराव, पुनः संचालन एवं नई रेल सेवाओं की शुरुआत स्टेशन पर लंबित प्लेटफॉर्म विस्तार कार्य गुड्स शेड के स्थानांतरण और वहां यात्री सुविधाओं का निर्माण ट्रेनों की साफ-सफाई और समयबद्धता में सुधार स्थानीय यात्रियों की संख्या के अनुसार सुविधाओं का अनुकूलन।

महाप्रबंधक ने दिए आश्वासन महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सभी सांसदों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि बैठक में उठाए गए मुद्दों और सुझावों को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे जनप्रतिनिधियों से प्राप्त फीडबैक को बेहद महत्वपूर्ण मानती है और समय-सीमा में काम पूर्ण करने हेतु संकल्पबद्ध है। बैठक का समापन बैठक के अंत में उप महाप्रबंधक (सामान्य) समीर कान्त माथुर ने सभी सांसदों और उनके प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here