छत्तीसगढ़ को बड़ी सड़क सौगात: CRIF के तहत 4 प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, ₹664.67 करोड़ होंगे खर्च

0
107

रायपुर | cg dastak

छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है। सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत राज्य की 4 प्रमुख सड़क विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं पर कुल ₹664.67 करोड़ की लागत आएगी और इनके माध्यम से 173.70 किलोमीटर लंबी सड़कों का विकास किया जाएगा। इससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा

मंजूर की गई परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ के चार अहम जिलों की सड़कें शामिल हैं—

  • मुंगेली जिला
    कोटा–लोरमी–पंडरिया मार्ग
    ➤ लंबाई: 21 किमी
    ➤ लागत: ₹156.33 करोड़
  • कांकेर जिला कांकेर–भानुप्रतापपुर–संबलपुर हाईवे
    ➤ लंबाई: 48.40 किमी
    ➤ लागत: ₹130.63 करोड़
  • सुकमा–दंतेवाड़ा मार्ग
    ➤ लंबाई: 68 किमी
    ➤ लागत: ₹230.85 करोड़
  • गरियाबंद जिला
    राजिम–फिंगेश्वर–महासमुंद मार्ग
    ➤ लंबाई: 35.50 किमी
    ➤ लागत: ₹146.86 करोड़

कनेक्टिविटी और विकास को मिलेगी रफ्तार

इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से ग्रामीण और शहरी इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, आवागमन आसान होगा और व्यापार, उद्योग व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। खासकर नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क मजबूत होने से विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी।

यह स्वीकृति गति शक्ति योजना (#GatiShakti) के लक्ष्यों को भी मजबूती देती है, जिसके तहत देशभर में आधुनिक और समन्वित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है।
👉 छत्तीसगढ़ की हर बड़ी विकास खबर के लिए जुड़े रहें – cg dastak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here