चमक-दमक की चाह में टूटा रिश्ता: भतीजी ही निकली आरटीओ अधिकारी के घर की चोर, 51 लाख से ज्यादा की रिकवरी

0
46

जशपुर | cg dastak

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों, लालच और अपराध—तीनों की हदें उजागर कर दी हैं। महंगे आईफोन, लग्जरी कार और आलीशान लाइफस्टाइल की चाह में एक युवती ने अपने ही बड़े पिताजी (आरटीओ अधिकारी) के घर को निशाना बना लिया। भतीजी ने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर लाखों की नकदी और सोने के जेवरात उड़ा दिए।

हालांकि यह ऐशो-आराम ज्यादा दिन नहीं चला—जशपुर पुलिस ने सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ₹51.82 लाख से अधिक का माल बरामद किया है।

📌 कैसे खुला राज

6 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, ग्राम केराडीह रैनीडांड स्थित पुराने मकान में रखे सूटकेस से ₹15 लाख नकद और सोने के सिक्के/जेवर गायब मिले। शुरुआती जांच में शक भतीजी मिनल निकुंज पर गया—जो जशपुर में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी।

💔 बॉयफ्रेंड के उकसावे में रची साजिश

पूछताछ में सामने आया कि मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।

  • पहले आईफोन खरीदने के लिए छोटी चोरी
  • फिर रकम की “भूख” बढ़ी
  • आखिरकार पूरी अटैची ही पार—जिसमें ₹15 लाख नकद और करीब 4 किलो सोना था

🚗 चोरी की रकम से लग्जरी लाइफ

आरोपियों ने चोरी की रकम से

  • करीब ₹25 लाख की हैरियर कार,
  • आईफोन,
  • और अन्य महंगे सामान खरीदे।

पुलिस की तकनीकी टीम ने सुराग जुटाते हुए आरोपियों को रांची (झारखंड) के एक होटल से दबोच लिया।

👮‍♂️ पुलिस की बड़ी रिकवरी

जशपुर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया—

  • 🚗 हैरियर कार
  • 💰 ₹86,300 नकद
  • 🪙 सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, कड़ा
  • 📱 1 आईफोन + 4 एंड्रॉयड मोबाइल

इसके साथ ही अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⚖️ कानून की कार्रवाई

मामले में बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने इस हाई-प्रोफाइल चोरी को सुलझाया।

बड़ा सवाल: इतना सोना कहां से आया?

इस पूरे मामले में एक अहम सवाल भी खड़ा हुआ है—आरटीओ अधिकारी विजय कुमार निकुंज के घर इतनी बड़ी मात्रा में सोना कहां से आया?पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पहलू अलग से जांच के दायरे में है।

🛑 निष्कर्ष

चमक-दमक की चाह ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ी और कानून ने अपना काम किया।

जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना शातिर हो— सच ज्यादा दिन छुपता नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here