गौरेला-वेनकटनगर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर — 1 की मौत, 4 गंभीर

0
50

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। गौरेला-वेनकटनगर मार्ग पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हर्रा टोला मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

इलाज के लिए जा रहे थे गौरेला

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के वेनकटनगर क्षेत्र से पांच लोग बोलेरो में सवार होकर इलाज कराने के लिए गौरेला आ रहे थे। सुबह हर्रा टोला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटनाओं का ब्लैक स्पॉट बना हर्रा टोला मोड़

स्थानीय लोगों के अनुसार, हर्रा टोला मोड़ लंबे समय से दुर्घटनाओं का गवाह बनता आ रहा है। इस मोड़ को सीधा करने के लिए पूर्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास किए गए, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है। लगातार हो रहे हादसों से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को तत्काल जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रक चालक गिरफ्तार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। गौरेला थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here