गोबरानवापारा में चिट्टा (हेरोईन) के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार, ₹45 हजार का नशा जब्त

0
22

रायपुर पुलिस ब्रेकिंग | OPERATION NISCHAY

रायपुर | cg dastak | 08 जनवरी 2026

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना गोबरानवापारा पुलिस ने दुलना तिराहा के पास चिट्टा (हेरोईन) की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

🔴 06 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 06 ग्राम 13 मिलीग्राम चिट्टा (हेरोईन) बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹45,000 बताई जा रही है।

🚓 मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 07 जनवरी 2026 को गोबरानवापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुलना तिराहा के पास दो युवक नशीला पदार्थ लेकर ग्राहक तलाश रहे हैं।

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक तुलसी राम लेकाम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

🧑‍⚖️ धमतरी जिले के निवासी हैं आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—

01. इमरान खान उर्फ गोलू

पिता – शेख हनिफ खान, उम्र – 34 वर्ष

निवासी – रिसाई पारा, थाना कोतवाली, जिला धमतरी

02. पुरूषोत्तम साहू

पिता – जीवराखन साहू, उम्र – 29 वर्ष

निवासी – संजय नगर, थाना कुरूद, जिला धमतरी

⚖️ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 10/26, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

👮‍♂️ इनकी रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश जायसवाल (थाना प्रभारी), उप निरीक्षक अरुण साहू, सहायक उप निरीक्षक साबिर अली, प्रधान आरक्षक राधेश्याम सिंह, आरक्षक कसान रजा एवं सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

👉 रायपुर पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नशे के सौदागरों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है और ऑपरेशन निश्चय के तहत यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here