गांव की सड़क पर उतरा हाथियों का दल, अफरा-तफरी मची, वीडियो बनाने के चक्कर में ग्रामीण डाल रहे जान जोखिम में

0
42

📍 रायगढ़, छत्तीसगढ़ | दिनांक: 22 जून 2025

रायगढ़ जिले में इंसानों और वन्य जीवों के आमने-सामने आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार को एडु-सिंघनपुर मार्ग पर एक बार फिर वन क्षेत्र से भटके हुए हाथियों का एक दल गांव की सड़क पर उतर आया। इस दल में करीब आधा दर्जन हाथी, जिनमें दो शावक भी शामिल थे, ने जंगल से बाहर आकर मुख्य सड़क पर कब्जा कर लिया।

घटना के समय सड़क पर आवाजाही कर रहे वाहन दोनों ओर रुक गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हाथियों को देखकर गांव के लोग पहले तो डर गए, लेकिन फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कुछ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोग हाथियों के बेहद करीब जाकर सेल्फी तक लेने की कोशिश करते देखे गए, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ सकती थी।

वन विभाग को इस घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे मौकों पर सतर्क रहें और हाथियों के पास जाने की कोशिश न करें, क्योंकि यह उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

यह क्षेत्र खरसिया और धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सटा जंगल इलाका है, जहां पहले भी हाथियों की आवाजाही देखी गई है। वन विभाग ने विशेष निगरानी की व्यवस्था की है और लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

👉 वन विभाग के अनुसार, बारिश के मौसम में भोजन और पानी की तलाश में हाथियों का आबादी क्षेत्रों की ओर आना सामान्य है, लेकिन मानव हस्तक्षेप से दोनों पक्षों को नुकसान पहुंच सकता है।https://youtube.com/shorts/wuMHzbcAJBY?si=hBMUR0tESMqxRNwM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here