
गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरसी में हुई चोरी की घटना ने सभी को चौंका दिया। जिस चोरी को लेकर परिजन व ग्रामीण किसी बाहरी चोर पर शक कर रहे थे, उसका खुलासा जब पुलिस ने किया तो सच्चाई जानकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, घर से जेवरात और नकदी चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का ही बेटा निकला।
मामले का विवरण
15 अगस्त 2025 को ग्राम बोरसी निवासी टीकूराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह वह अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ खेत में काम करने गए थे। करीब 11 बजे एक पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है और आलमारी व पेटी से कीमती सामान गायब है।
चोरी गए सामान में सोने-चांदी के आभूषण – चांदी का करधन, सांटी, पैरपट्टी, ऐंठी सहित कुल 2,17,000 रुपये मूल्य के गहने और 3,000 रुपये नकद शामिल थे।
बेटा निकला चोर
फिंगेश्वर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पड़ताल के दौरान संदेह का दायरा प्रार्थी टीकूराम साहू के पुत्र हुलस साहू (32 वर्ष) पर गया। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी हुलस साहू के कब्जे से सभी चोरी किए गए गहने और 3,000 रुपये नकद बरामद कर कुल 2,20,000 रुपये की संपत्ति जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में फिंगेश्वर थाना पुलिस और गरियाबंद साइबर सेल की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने मात्र 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर दिया।
आरोपी का विवरण
नाम – हुलस साहू
पिता – टीकूराम साहू
उम्र – 32 वर्ष
निवासी – ग्राम बोरसी, थाना फिंगेश्वर
जब्त संपत्ति
सोने-चांदी के जेवरात – ₹2,17,000
नकद रकम – ₹3,000
कुल राशि – ₹2,20,000
यह घटना न केवल परिजनों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए हैरान कर देने वाली रही, क्योंकि किसी ने सोचा भी नहीं था कि पिता का ही बेटा अपने घर को लूट लेगा।
